Friday 24 August 2018

दृष्टीबाधित लोगों को पढने के लिये किताबों का विशेष मंच है "सुगम्य पुस्तकालय"



जीवन में सफलता पाने के लिये किताबों से दोस्ती होना बहुत जरूरी है , इसी दोस्ती को आगे बढाने के लिये वॉइस फॉर ब्लाइंड द्वारा इंदौर के जीडीसी कॉलेज में 14 जुलाई 2018 को एक दिवसीय कार्य शाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन विशेष तौर पर दृष्टी दिव्यांग लोगों के लिये रखा गया था।
कार्यशाला का उद्देश्य था, अपने दृष्टीदिव्यांग साथियों को सरकार द्वारा स्थापित सुगम्य पुस्तकालय की जानकारी देना और वहाँ अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करें एवं पुस्तकों को कैसे डाउनलोड करें ....
इस कार्यशाला में 60 छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। कार्यशाला की शुरूवात माँ सरस्वती वंदना से की गई। तद्पश्चात कार्यशाला के उद्देश्य को आगे बढाया गया। सर्व प्रथम ये जानना जरूरी है कि सुगम्य पुस्तकालय आखिर है क्या ?

सुगम्य पुस्तकालय दृष्टी दिव्यांग साथियों के लिए सरकार द्वारा 24 अगस्त 2016 को स्थापित ऐसा मंच है जहाँ अनेक ऐसे पुस्तकालयो का संग्रह जो दृष्टी दिव्यांग साथियों के लिये किताबों को ध्वनी मुद्रण में अपलोड करते हैं। वहाँ मेरे द्वारा ध्वनांकित की गई पुस्तकों को अनिता दिव्याग कल्याणं समिती की लाइब्रेरी में सुना जा सकता है। इसे अलावा अन्य संस्थाओं द्वारा अपलोड की गई लगभग 11,000 पुस्तकों का लाभ लिया जा सकता है। ये ऑनलाइन पुस्तकालय है। इस पुस्तकालय में अंग्रेजी एवं हिंदी के अलावा गुजराती, मराठी, कन्नण इत्यादि भाषाओं में भी पुस्तकें उपलब्ध हैं। 

अनिता दिव्याग कल्याणं समिती की लाइब्रेरी में ज्यादतर पुस्तकें विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु ही अपलोड की जाती हैं क्योकि अनिता दिव्याग कल्याणं समिती का उद्देश्य है अपने दृष्टी दिव्यांग साथियों को शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना।

मित्रों, अनिता दिव्याग कल्याणं समिती के संरक्षण में ही वॉइस फॉर ब्लाइंड कार्य कर रहा है। कार्यशाला में पुस्तकालय के विवरण के बाद उसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें ये समझाया गया जो इस प्रकार था....

सबसे पहले तो रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी लेना जरूरी है अतः इच्छुक सदस्य को अपना मेडिकल सर्टीफिकेट जेपीजी फॉम में ्अपने पास रखना होगा तथा मेल आई डी, मोबाइल नम्बर, जन्मतिथी, रहवासी पता
रजिस्ट्रेशन हेतु प्रक्रिया इस प्रकार है.....

1- गुगल पर सुगम्य पुस्तकालय सर्च करें

2- उसके होम पेज पर जायें

3- होम पेज पर रजिस्टर नाऊ Register Now पर जायें

4- जब Register Now पर क्लिक करेंगे तो जो पेज खुलेगा उसमें End User Registration पर क्लिक करें

5- क्लिक करने पर एक कैपचा भरने का पॉपअप आयेगा Enter Captcha के नाम से

6- वहां जो अंक दिया होगा उसे जोङकर टोटल अंक को enter captcha answer में लिखना होगा

7. उत्तर लिखने पर पॉपअप हट जायेगा और End User Registration फॉर्म खुलेगा

9- फॉर्म में जो भी पुछा गया है उसे भरना होगा जिसे टैब बटन दबाते हुए पढा जा सकता है।

10- फॉर्म में पुछी गई जिज्ञासा इस प्रकार है

First name , Last name, Gender पर दिये ऑपशन पर टिक करना है, डेट ऑफ बर्थ , ई मेल , मोबाइल नम्बर, country, State,  city को दिये ऑपशन में चुनकर टिक करें, Address , Zip code , नाम तथा  Mobile Number or E-Mail ID में से एक को भरना अनिवार्य है।   Known language पर दी भाषाओं में से अपनी भाषा चुने, लोकल लाइब्रेरी में दी लाइब्रेरी में से लाइब्रेरी चुने ये ध्यान रखें कि चुनी हुई लाइब्रेरी के बारे में आप जनते हों क्योंकि जब तक आपके द्वारा लिखी लाइब्रेरी आपके फॉर्म को अप्रुव नही करेगी तब तक आप रजिस्टर्ड नही हो सकेंगे। मेरी लाइब्रेरी का नाम अनिता दिव्यांग कल्याणं समिति है। 
टाइप ऑफ डिसेबल्टी पर अपनी डिसेबल्टी पर टिक करना है। तद् पश्चात Disability Certificate चूज करके अपलोड करना है। Next पेज पर क्लिक करना है। 

अगले पेज पर टर्मस और कंडिशन लिखी है वहाँ Yes पर क्लिक करना है।

तीसरा पेज खुलेगा वहां आपका रजिस्ट्रेशन हो गया इसकी सूचना होगी तथा आपको संदेश मोबाइल पर या मेल पर चाहिये या दोनों पर  इसका कॉलम होगा , जिसपर संदेश चाहिये उसके बॉक्स में टिक करना होगा।

11- रजिस्टर होने के बाद आपके पास Mobile पर OTP नम्बर यूजर आई डी आयेगा  OTP मतलब वन टाइम पासवर्ड । यूजर आई डी कभी नही बदलता आप एक बार दिये पासवर्ड से लॉगिन होकर अपना पासवर्ड नया बनायें।

12- OTP नम्बर आने के बाद सुगमय पुस्तकालय के होम पेज पर जायें वहाँ यूजर आई डी तथा पासवर्ड लिखें तथा कैपचा को जोङकर लिखें। अपना सरल पासवर्ड बनायें जिससे हमेशा लॉगिन कर सकते हैं और पुस्तकालय से अपनी जरूरतों की किताबों को डाउनलोड कर सकते हैं। 

आशा करते हैं कि पुस्तकालय से प्राप्त पुस्तकों से आप लाभांवित होंगे और अपने लक्ष्य को सफलता पूर्वक अर्जित करेंगे।  पुस्तकालय से संबन्धित कोई समस्या हो तो मेल करें, 



2 comments:

  1. Very nice and useful information thank you

    ReplyDelete
  2. Hello.Namaskar.
    I'm a blindness student of class 12th science.i choose very hard subject but I face numbers of cause in my aim so what I do . I'm disabled boy physically..
    Thank you!

    ReplyDelete