Friday, 14 August 2020

74 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई

 



स्वतंत्रता दिवस का पावन अवसर है आइये हम सब मिलकर ये संकल्प करें कि, विजयी-विश्व का गान अमर रहे, देश-हित सबसे पहले हो बाकि सब राग अलग हो।भारत माता की आजादी की खातिर जिन वीरों ने अपना सर्वस्व लुटाया उनके बलिदानों को देशप्रेम से अमर करें। भारत को एक विकसित राष्ट्र बनायें।तिरंगे की शान में ही भारत की पहचान है। स्वदेशी भाषा और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर एक नया इतिहास बनायें।
महावीर प्रसाद द्विवेदी जी की उक्त पंक्ति को साकार करें.......

आज़ादी का पर्व, उचित है आज सगर्व मनाएँ हम। 

भवन-भवन पर ध्वज लहरा कर गीत विजय के गाएँ हम॥ 

दीप जलाएँ, नैन मिलाएँ नभ के चाँद-सितरों से। 

गूँज उठे धरती का कोना-कोना जय-जयकारों से॥



74 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई 
जय भारत वंदे मातरम्