भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में हम सबके प्यारे तिरंगे का भी
विशेष महत्व है। अमर
शहीदों के गौरव की पहचान लिये तिरंगे में

राष्ट्रपीता महात्मा गाँधी ने कहा था कि, "हमारे लिये यह अनिवार्य होगा कि हम भारतीय मुस्लिम, ईसाइ, ज्यूस, पारसी और अन्य सभी जिनके लिये भारत एक घर है, एक ही ध्वज को मान्यता दें और इसके लिये मर मिटें।"
पिंगली वैकैया द्वारा सुशोभित किये तिरंगे के तीन रंग (केसरिया, सफदे और हरा) त्याग और बलिदान, शांती एवं समृद्धी के प्रतीक हैं। अनेक देश भक्तों की शहादत का अभिमान लिये, भव्य हिमगिरी का अमर वरदान है। ऐसे विश्व विजयी तिरंगे को शत-शत बार प्रणाम
है।
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहु देकर जिसकी हिफाजत की है देश भक्तों ने,
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाये रखना।
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहु देकर जिसकी हिफाजत की है देश भक्तों ने,
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाये रखना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जय हिन्द जय भारत
जय हिन्द जय भारत
पूर्व के लेख पढने के लिये लिंक पर क्लिक करें-
वंदे मातरम्
आजादी के 66 वर्षों बाद भी क्या हम आजाद हैं ?
वंदे मातरम्
आजादी के 66 वर्षों बाद भी क्या हम आजाद हैं ?
No comments:
Post a Comment