Sunday 13 September 2015

भारत माता के भाल की बिन्दी है हिन्दी

मित्रों, ये बहुत खुशी की बात है कि दसवां विश्व हिन्दी सम्मेलन भारत के ह्द्रय कहे जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सम्पन्न हुआ। मेरा प्रश्न ये है कि क्या हम एक दिन या दिवस मनाकर हिन्दी को विश्व भाषा बना सकते हैं?

जबकी हिन्दी भारत माता के भाल की बिन्दी है, भारत के दिल की धङकन है हिन्दी। 

अतः मित्रों हमें ये प्रण करते हुए कि हिंदी को विश्व की सबसे प्रमुख भाषा बनायेंगे । इसके लिये हर पल हिंदी को अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम बनायेंगे। 


एक अपील, हिंदी को लेकर जो मेरे विचार हैं वो पूर्व के लेख में अवश्य पढें। 



No comments:

Post a Comment