कृष्ण जहां भी होते हैं, आशा की एक लहर चलती है जो सबको छूती है और सबका जीवन बदल देती है। कृष्ण की मुरली की धुन जीवन के सुर को मधुर कर देती है। ऐसे मुरली मनोहर श्याम को नमन करते हुए प्रार्थना करते हैं कि श्री कुष्ण की कृपा हम सबपर सदैव बनी रहे।
आप सबको जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
No comments:
Post a Comment