Friday, 4 September 2020

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं



जिज्ञासा, ज्ञान और बुद्धिमानी के चुम्बक को सक्रिय बनाते हैं शिक्षक 

शिक्षा का सागर हैं शिक्षक

ज्ञान के बीज बोते हैं शिक्षक

माता-पिता का दूजा नाम हैं शिक्षक

देश के लिए मर मिटने की

बलिदानी राह दिखाते हैं शिक्षक,

प्रकाशपुंज का आधार बनकर

कर्तव्य अपना निभाते हैं शिक्षक

नित नए प्रेरक आयाम लेकर

हर पल भव्य बनाते हैं शिक्षक

नई टेक्नोलॉजी से भी पाठ पढाते हैं शिक्षक



ऐसे महान शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर कोटी-कोटी नमन और शिक्षकों के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। 

No comments:

Post a Comment