भारत माता के अमर शहीदों को शत् शत् नमन करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज करते हैं। याद करते हैं उन वीरों को जिन्होने अपने प्राणों को न्योछावर करके भारत माता के भाल पर आजादी का तिलक लगाया और देश की तकदीर बदल दी। आज हम सब देशभक्ति की भावना का अनुराग लिए हर घर तिरंगा , घर घर तिरंगा लहरा रहे हैं। सत्यमेव जयते का उद्घोष लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत आज नित नई उन्नती के शिखर पर तिरंगा लहरा रहा है। सारे जहां से अच्छे हिंदोस्तान पर हम सब गर्व करते हैं। यहां का कण-कण सोना है, गंगा की अविरल धारा में भाईचारे का प्रतिबिम्ब साफ नजर आता है। भारत की, गंगा-जमुनी संस्कृति पर हम सब मान करते हैं। विश्वशांति की कामना का पाठ देने वाली मातृभूमी का वंदन करते हैं। आइये हम सब मिलकर इस अमृत महोत्सव पर संकलप करें कि, विश्व में भारत की शक्ति का, नया परचम फहरायेंगे। अनेकता में एकता का संदेश लिए तिरंगे को चारों दिशाओं में लहरायेंगे। दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करें और आह्वान करें ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर। आजादी के दिन आओ मिलकर दुआ करें बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा। राष्ट्रकवि दिनकर जी की कविता से तिरंगे को बारंबार नमन करें ............
आप सबको 76वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 75वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव को मिलकर गायें, खुशियां मनायें
नमो, नमो, नमो।
नमो स्वतंत्र भारत की ध्वजा, नमो, नमो!
नमो नगाधिराज – शृंग की विहारिणी!
नमो अनंत सौख्य – शक्ति – शील – धारिणी!
प्रणय – प्रसारिणी, नमो अरिष्ट – वारिणी!
नमो मनुष्य की शुभेषणा – प्रचारिणी!
नवीन सूर्य की नई प्रभा, नमो, नमो!
आप सबको 76वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 75वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव को मिलकर गायें, खुशियां मनायें
अमृत सा अमर मेरा देश,
सबसे न्यारा मेरा देश।
दुनिया जिस पर गर्व करे,
ऐसा सितारा मेरा देश,
आगे जाए मेरा देश,
इतिहासों में बढ़ चढ़ कर,
नाम लिखाये मेरा देश
जय हिंद वंदे मातरम्