Monday, 14 August 2023

77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ आइये हम सब मिलकर प्रण करें कि भारत के तिरंगे को विश्व गगन पर लहरायेंगे, धर्म और जाति से इतर इंसानियत का आगाज करेंगे, ये कहना अतिश्योक्ति नही कि आज दुनिया में भारत का नगाड़ा गूंज रहा है,देश का सितारा चमक रहा है अतः इस चमक को अपने राष्ट्रहित के जज़बे से और चमकाएं, मिलकर दुआ करें कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
जय हिंद जय भारत
🙏