स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ आइये हम सब मिलकर प्रण करें कि भारत के तिरंगे को विश्व गगन पर लहरायेंगे, धर्म और जाति से इतर इंसानियत का आगाज करेंगे, ये कहना अतिश्योक्ति नही कि आज दुनिया में भारत का नगाड़ा गूंज रहा है,देश का सितारा चमक रहा है अतः इस चमक को अपने राष्ट्रहित के जज़बे से और चमकाएं, मिलकर दुआ करें कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
जय हिंद जय भारत
No comments:
Post a Comment