Sunday, 12 March 2017

Happy Holi


त्योहार है खुशियों का, जब सारे रंग खिलते हैं। उल्लास और उमंग संग सब संग मिलकर मनायें होली। आज के दिन भूलिये भेदभाव अभिमान। इन्द्रधनुषी रंग में धो लिजीये बैर और विद्वेष। ऐसी खेलें होली कि हिन्दु मुस्लिम सिख्ख का फर्क रहे ना आज। रंगो के इस पर्व पर मरुस्थल मन में बह उठे भाई-चारे की मृद शीतल जल-धार। वृंदावन की सुगंध लिये बरसाने की फुहार संग आप सभी पाठकों को और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनायें  

(होली पर लेख पढने के लिये लिंक पर क्लिक करें)

होली की बधाई



No comments:

Post a Comment