नव वर्ष की इस पावन बेला पर चन्दन मिश्रित चले बयार, नमस्कार की परंपरा का विश्व में शंखनाद हो। बंद हो कोरोना का रोना, मंगलमय सारा संसार रहे और आशाओं के गीत चारों दिशाओं में गूंजते रहें। हाट, बाजार, मंदिरों में रौनक फिर से बहाल हो जाये। सुखी और स्वस्थ जीवन का सपना साकार होजाये। स्वर्ण रश्मियों के रथ पर सवार सूरज! हर घर आंगन में खुशियों का उपहार बांटे। इसी शुभकामना के साथ गुङिपङवा, नववर्ष और चैत्र नवरात्र की हार्दिक हार्दिक बधाई 🙏🙏🙏
आइये हम सब मिलकर आज की परिस्थिती में सुरक्षा के संकल्पों के साथ नये अनुष्ठान का आहवान करें ...... जय हिंद वंदे मातरम्
No comments:
Post a Comment