बधाई बधाई बधाई, आँधियों के आसमान पर एक और आशियाँ
पैरालिंपिक खेलों में एक महिला ने भारत के लिए इतिहास रचा है. भारत की दीपा मलिक ने शॉट-पट में रजत पदक जीत लिया है. दीपा ने 4.61 मीटर तक गोला फ़ेंका और दूसरे स्थान पर रहीं. पैरालिंपिक खेलों में मेडल जीतने वाली दीपा पहली भारतीय महिला बन गई हैं.45 साल की दीपा हरियाणा से हैं और साल 2012 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से नवाज़ा गया था. दीपा ने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीते हैं. वो शॉट-पट के अलावा, जैवलिन थ्रो और मोटर साइकलिंग जैसे खेलों में भी खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.
दीपा से पहले इन्हीं पैरालिम्पिक खेलों की हाई जम्प प्रतियोगिता में भारत गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है.
सोचिये! 119 खिलाङी रियो ओलंपिक में सिर्फ 2 मेडल जबकि 19 खिलाङी और अब तक 3 मेडल और तो और एक गोल्ड भी। ये कारनामा ऐसे खिलाङियों द्वारा हो रहा है जिनका जीवन आसान नही है। शारीरिक अक्षमता के बावजूद देश को गौरवान्वित करने वाले सच्चे हीरो को हमारा समाज, वो सम्मान नही देता जिसके वो हकदार हैं । अपने दिव्यांग खिलाङियों के जज़्बे को प्रोत्साहित किजीये और समाज में भी बराबर का दर्जा देकर सम्मानित किजीये।
No comments:
Post a Comment