पारम्परिक रूप से मकर संक्राति सम्पन्नता को समर्पित त्योहार है। कहते हैं त्योहार कभी अपना या पराया नही होता, इसी का जिवंत उदाहरण है, संक्राति पर्व जो फसल की कटाई के उत्सव का पर्व है, जिसे 13 से 15 जनवरी के मध्य; उत्तर भारत में मकर संक्राति, पंजाब में लोहङी, महाराष्ट्र तथा गुजरात में उत्तरायन तथा आन्ध्रप्रदेश, केरल तथा कर्नाटक में संक्राति या पोंगल के नाम से मनाया जाता है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों, जैसे किः- श्री लंका, मलेशिया, अमेरिका, कनाडा, मॉरिशस तथा सिंगापुर में भी इसी दौरान बहुत उत्साह से मनाया जाता है। लगभग सम्पूर्ण धरा पर एक साथ मनाया जाने वाला संक्राति पर्व आप सबके जीवन में गुढ और तिल की मिठास के साथ हर पल रहे। सूर्य देव के आर्शिवाद से जीवन खुशियों की अनंत सूर्य किरणों से भर जाये। पतंगों की तरह सफलता आकाश की बुलंदी पर लहराये।
लोहङी, पोंगल तथा मकर संक्राति की अनेकोनेक शुभकामनायें
ये लेख अवश्य पढेंः-
अनेकता में एकता को रौशन करते हमारे त्यौहार
जय भारत
अनिता शर्मा
सुन्दर व सार्थक रचना प्रस्तुतिकरण के लिए आभार! मकर संक्रान्ति पर्व की शुभकामनाएँ!
ReplyDeleteमेरे ब्लॉग की नई पोस्ट पर आपका स्वागत है...