Monday, 18 January 2016

मल्हार मिडिया की नई सोच को सलाम


Voice for blind क्लब की ओर से मल्हार मिडिया को पहली सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनाएं। मल्हार मिडिया की संस्थापक ममता यादव को बहुत-बहुत बधाई। ममता जी ने मल्हार मिडिया की पहली सालगिरह को राष्ट्र की गौरव बेटियों को समर्पित किया। ममता जी ने उन बच्चियों को सम्मानित किया जिनका सफर आसान नही था, लेकिन उनके हौसले की उङान ने उन्हे आज सफलता के सोपान पर खङा कर दिया है। मल्हार मिडिया ने इन बच्चियों को सम्मानित करके एक नई शुरुवात की है, जो समाज  में सकारात्मक संदेश देगा जिससे समाज में दृष्टीबाधितों के प्रति सहयोग की भावाना का विस्तार होगा।  इन बच्चों को दया नही समाज का परिवार की तरह साथ चाहिये  क्योंकि विकलांगता अभिशाप नही है। ममता यादव जी आपकी सोच का अभिनंदन करते हैं।  रजनी, मोनिका,सोनु और अंकिता का कहना है कि, आँधियों को जिद्द है जहाँ बिजली गिराने की हमें भी जिद्द है वहाँ आशियां बसाने की। अपनी इसी जिद्द को लेकर ये बच्चियाँ दृष्टीबाधिता के बावजूद अपनी योगयता के बल पर आज आत्मनिर्भर हैं तथा अपने सपनों को साकार कर रही हैं। 

रजनी, मोनिका,सोनु और अंकिता संक्षिप्त परिचय के लिये लिंक पर क्लिक करेंः-   मल्हार मीडिया की अवार्डी अद्भुत प्रतिभायें

2 comments:

  1. सम्मान पाने वाली सभी बेटियों को शुभकामनाएं. निश्चित ही इनसे प्रेरणा लेकर और भी दृष्टिबाधित लोग सफलता प्राप्त करने के लिए अग्रसर होंगे.

    और अनीता मैम यह संभव बनाने में आपका भी बहुत बड़ा योगदान है. धन्यवाद एवं शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  2. dua kare ki malhaarmedia is silsile ko kayam rakh paye sal dar sal

    ReplyDelete